गढ़वा में सदर एसडीएम ने बिना नंबर ट्रैक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान, 12 ट्रैक्टर पकड़े और 2 लाख रुपए जुर्माना वसूला

Location: Garhwa

गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। परिवहन विभाग के समन्वय में आयोजित इस कार्रवाई के दौरान कुल 12 ट्रैक्टर पकड़े गए और इनके मालिकों से 2 लाख रुपए से अधिक का ऑन-स्पॉट जुर्माना वसूला गया।

अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश ट्रैक्टर ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। सभी वाहनों में ट्रॉली लगी हुई थी, जो प्राथमिक दृष्टि में मिट्टी और बालू के अवैध खनन और परिवहन से जुड़ी हुई पाई गई। वसूली परिवहन विभाग की टीम की मदद से की गई।

सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार, बिना नंबर और नियमविहीन तरीके से चल रहे ट्रैक्टरों की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। रात में भी ये वाहन आम लोगों के लिए खतरा बने हुए थे। अभियान के दौरान केवल एक इलाके में 12 ट्रैक्टर पकड़े गए, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पूरे अनुमंडल में ऐसी संख्या हजारों में हो सकती है।

उन्होंने कहा कि न केवल ट्रैक्टरों बल्कि अन्य विधि-विरुद्ध वाहनों के खिलाफ भी नियमित और सख्त अभियान जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में बिना नंबर और अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।

आज जिन ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई हुई, उनमें परवेज आलम (लोटो), फिरोज खान, सद्दाम हुसैन (रॉकी मोहल्ला), छोटू मेहता (करमडीह), मिथलेश कुशवाहा (कल्याणपुर), जनार्दन राम (बीरबंधा), रामजी कुशवाहा (कल्याणपुर), प्रवीण जायसवाल (नवादा), रामप्रवेश साव (मेराल), बृजेश दुबे (मरहटिया) आदि शामिल हैं।

सदर एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन से जुड़े संगठित अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है और इन अवैध वाहनों से होने वाले किसी भी एक्सीडेंट की जांच वे अपने स्तर पर करेंगे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pavan Kumar

    Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    गढ़वा में सदर एसडीएम ने बिना नंबर ट्रैक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान, 12 ट्रैक्टर पकड़े और 2 लाख रुपए जुर्माना वसूला

    गढ़वा में सदर एसडीएम ने बिना नंबर ट्रैक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान, 12 ट्रैक्टर पकड़े और 2 लाख रुपए जुर्माना वसूला

    हुसैनाबाद में हड़ही नदी से झोले में बंद नवजात शिशु का शव बरामद

    पतहरिया गांव में महिलाओं के साथ मारपीट, धान लूट और आगजनी का आरोप, मेराल थाना में आवेदन

    पतहरिया गांव में महिलाओं के साथ मारपीट, धान लूट और आगजनी का आरोप, मेराल थाना में आवेदन

    कांडी में जनवितरण प्रणाली डीलरों को नए 4जी ई-पीओएस मशीन का प्रशिक्षण, बीडीओ ने किया वितरण

    कांडी में जनवितरण प्रणाली डीलरों को नए 4जी ई-पीओएस मशीन का प्रशिक्षण, बीडीओ ने किया वितरण

    पूर्व मुखिया अखिलेश्वर पांडेय की धर्मपत्नी ऊषा देवी का निधन

    एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में हासनदाग और संगवरिया की टीमों ने दर्ज की जीत

    एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में हासनदाग और संगवरिया की टीमों ने दर्ज की जीत
    error: Content is protected !!