
Location: Shree banshidhar nagar
1. पहला जुम्मा: रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अदा, अमन-चैन की मांगी दुआ
श्री बंशीधर नगर: पवित्र रमजान महीने के पहले जुम्मे की नमाज शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पारंपरिक लिबास में सजदा कर क्षेत्र में अमन-चैन और बरकत की दुआएं मांगी।
नगर उंटारी, चेचरिया, बरडीहा, नरही, कधवन, कुशदंड, कोइंदी, हुलहुला, सोनवर्षा सहित विभिन्न मस्जिदों में रोजेदारों ने विशेष नमाज अदा की। जामिया इस्लामिया जब्बारिया के पेश इमाम अब्दुल कादिर साहब ने नमाज अदा करवाई और रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सदर तौहिद खान, शमीम खान, तस्लीम खान सीनियर, आमिन खान, शोएब आलम, तौकीर आलम, फुलटुन खान समेत कई लोग मौजूद रहे। बरडीहा मस्जिद में पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद शेख, हाफिज अब्दुल हकीम अंसारी, डॉ. ताहिर हुसैन, डॉ. रिजवान अहमद, साजिद रजा, उस्मान अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
2. चोरी कांड का खुलासा: दो गिरफ्तार, सामान बरामद, एक अपराधी फरार
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): पुलिस ने कचहरी क्षेत्र में दो दुकानों में हुई चोरी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सगमा में चोरी के प्रयास का खुलासा कर लिया है। दो चोरों को चोरी गए सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 3 मार्च की रात व्यवहार न्यायालय के पास दो दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्रिंटर, इनवर्टर बैटरी, लैमिनेशन मशीन, कीबोर्ड, माउस और 6,000 रुपये चोरी किए थे। उसी रात सगमा स्थित बैंक में चोरी का प्रयास भी किया गया था।
गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सोनभद्र (यूपी) के दुद्धी थाना क्षेत्र के निमियाडीह निवासी सरफराज अहमद (22) और दिघुल निवासी अंकित कुमार यादव (18) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया और चोरी का सामान बरामद कराया।
इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी अताउर रहमान उर्फ गुलाब अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस टीम में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
3. करंट लगने से युवक की मौत, जनरेटर सप्लाई के दौरान हादसा
बंशीधर नगर: शुक्रवार शाम बस स्टैंड के पास शिवम् स्वीट की छत पर जनरेटर सप्लाई कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड 11 के दखिन टोला निवासी सुशील कमलापुरी के पुत्र अजीत कुमार उर्फ चउआ (27) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम जनरेटर सप्लाई का तार टूटा था। जनरेटर सप्लायर सुनील मेहता के कहने पर अजीत दो अन्य लोगों के साथ तार जोड़ने गया था, तभी करंट लगने से वह झुलस गया। उसके साथ मौजूद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अजीत को 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।