
Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष पर अफीम की खेती करने का आरोप लगा है।पूरे मामले में मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कई गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।पलामू के छतरपुर थाने की पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चला रही थी, इसी सिलसिले में 25 फरवरी को कौवल इलाके में चार एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया गया. इस कार्रवाई में अंचल कार्यालय के कर्मी शामिल थे. कार्रवाई के बाद जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि जिस जमीन पर अफीम की फसल लगी थी, वह कौवल के मुखिया अनुज कुमार सिंह के पिता और चाचा के कब्जे में है. मुखिया के पिता और चाची की मौत हो चुकी है. अंचलाधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह समेत अन्य के खिलाफ छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मुखिया अनुज कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई के दौरान चार एकड़ में लगी फसल को नष्ट कर दिया गया और अंचल कार्यालय की जांच रिपोर्ट में जमीन अनुज कुमार सिंह के कब्जे में बताई गई है. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई और जांच कर रही है।