होली पर सख्ती: डीजे और शराब बिक्री पर कड़ी नजर, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई

Location: सगमा/मेराल

सगमा (गढ़वा) – होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। धुरकी थाना परिसर में बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें थाना क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। साथ ही, दोनों समुदायों के लोगों ने एक स्वर में कहा कि धुरकी थाना क्षेत्र में हमेशा से त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाते रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं।

शराब और डीजे पर रहेगी सख्ती
लोगों की मांग पर थाना प्रभारी ने घोषणा की कि होली के दो दिन पूर्व से पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी जाएगी। शराब की बिक्री और सेवन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीजे बजाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी असामाजिक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

सोशल मीडिया पर भी नजर
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंडों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी, ताकि होली सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो।

बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग
बैठक में थानाप्सरभारी उपेन्द्र कुमार,, प्रमुख अजय शाह, सगमा जिला परिषद प्रतिनिधि नंद गोपाल यादव, धुरकी उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार यादव, धुरकी मुखिया महबूब अंसारी, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, सगमा मुखिया तेजलाल राम, श्याम किशोर विश्वकर्मा, उप मुखिया मांगलेस कुमार यादव, समाजसेवी दामोदर जयसवाल, घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, सदर जबीर अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन इस्राइल खां ने किया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Shreekant Choubey

    Location: Sagma Shreekant Choubey is reporter at आपकी खबर News from Sagma

    News You may have Missed

    झामुमो युवा नेता अभिषेक सिंह ने न्यू सुरभि क्लब के सदस्यों को किया सम्मानित

    झामुमो युवा नेता अभिषेक सिंह ने न्यू सुरभि क्लब के सदस्यों को किया सम्मानित

    राज्यपाल ने किया गढ़वा की बेटियों का सम्मान, वूमन अचीवर्स अवार्ड से नवाजी गईं सुप्रिया और सरोज

    राज्यपाल ने किया गढ़वा की बेटियों का सम्मान, वूमन अचीवर्स अवार्ड से नवाजी गईं सुप्रिया और सरोज

    म्यूजिकल कलाकारों की नई समिति गठित, अंबेडकर जयंती पर फल वितरण का निर्णय

    म्यूजिकल कलाकारों की नई समिति गठित, अंबेडकर जयंती पर फल वितरण का निर्णय

    महावीर जयंती पर सौंपा गया धर्म रक्षा वाहिनी का पांच सूत्री मांग पत्र

    महावीर जयंती पर सौंपा गया धर्म रक्षा वाहिनी का पांच सूत्री मांग पत्र

    भाजपा नेता राजेंद्र यादव की धर्मपत्नी उषा देवी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

    सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

    सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी
    error: Content is protected !!