
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले में रविवार की रात पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया। शहर थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक के पास स्थित एक घर में चल रहे इस अवैध धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने संचालिका समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान कई महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है और मामले की तहकीकात में जुटी है।इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एसपी रीष्मा रमेशन को इलाके में सेक्स रैकेट संचालित होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना की पुष्टि के बाद उन्होंने छापेमारी का आदेश दिया। इसके बाद डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योतिलाल रजवार और अन्य पुलिस जवान भी शामिल थे। रविवार देर रात पुलिस ने सद्दीक मंजिल चौक के पास स्थित संदिग्ध घर को घेर लिया और अचानक छापेमारी की।पुलिस की जांच में सामने आया कि इस रैकेट की मुख्य संचालिका सुनीता थी। वह अपने ही घर से इस अवैध धंधे को चला रही थी। बताया जाता है कि सुनीता ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों की महिलाओं को इसमें शामिल करती थी।ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें बुलाती थी। छापेमारी के दौरान घर के अलग-अलग कमरों से महिलाएं और पुरुष रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी को हिरासत में ले लिया।गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से चार ग्राहक बताए जा रहे हैं। इनमें कानपुर निवासी अमित कुमार, चैनपुर के आकाश कुमार चंद्र, रामजी कुमार चौधरी और लातेहार के रुस्तम तिग्गा शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके संपर्क कैसे बने और रैकेट का नेटवर्क किन-किन जगहों तक फैला हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।