सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया शिलान्यास

Location: पलामू

मेदिनीनगर।पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नावाडीह में माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएम जनमन) के तहत चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखण्ड में 809.72 (आठ करोड़ नौ लाख बहत्तर हजार रूपये) की लागत से कुल 9.22 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त सड़क निम्नलिखित हैंः-1. चैनपुर-रामगढ़ प्रखण्ड के ग्राम गोरे से कोरवा टोला बलहीया कोरवा टोला तक 2.30 कि0मी0।2. चैनपुर-रामगढ़ प्रखण्ड के ग्राम सरहुआ से कोरवा टोला वाया सरहुआ स्कूल 0.77 कि0मी0।3. चैनपुर-रामगढ़ प्रखण्ड के आरसीडी करसो रोड़ से पचलेवा तक 4.45 कि0मी0 लागत 387.92 करोड़।4. चैनपुर-रामगढ़ प्रखण्ड के गोरे पीपराटांड कोरवा टोला से नावाडीह पीडब्लुडी रोड़़ तक 1.70 कि0मी0 लागत 146.09 करोड़।माननीय सांसद ने कहा कि इसके अतिरिक्त चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखंड के आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएम जनमन) के तहत 10 सड़कों का निविदा जल्द प्रकाशित होगी। उक्त सड़क निम्नलिखित हैः-1. चैनपुर हुटार आरसीडी रोड़ से मुस्लिम टोला वाया दुर्गा मंडप नारायण तक 4.4 कि0मी0।2. चैनपुर हुटार आरसीडी रोड़ से वाया खुरा भौराहा तक 2.5 कि0मी0।3. रमकंडा डालटनगंज आरसीडी रोड़ से हिसरा तक 2.41 कि0मी0।4. पचलेवा बभनडीह आरईओ रोड़ से खरवा महुआ दामर तक 2.6 कि0मी0।5. रमकंडा डालटनगंज आरसीडी रोड़ से वाया तेमारी हिसरा करमा तक 4.175 कि0मी0।6. चान्दो परसाखाड़ आरईओ रोड़ बरवाखाड से घासी टोला तक 0.65 कि0मी0।7. डालटनगंज रमकंडा आरसीडी रोड़ बोरी स्कूल से दशरथ टोला तक 3.5 कि0मी0।8. रामगढ़ धेलुआ रक्सी रोड़ टिकुलिया पथल से धेलुआ तक 2.05 कि0मी0।9. बभनडीह कोठी महुआ पीएमजीएसवाई रोड़ से कोठी महुआ स्कूल रानुद तक 2.1 कि0मी0।10. चैनपुर हुटार आरसीडी रोड़ कुकाडु से माके तक 4.9 कि0मी0।उक्त सड़कों के निर्माण होने से आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में जनता को आवागमन सुगम होगी।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद सदस्य श्री प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता श्री प्रफुल कुमार सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री विजय ओझा, जिला परिषद सदस्य श्री छोटन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शंभू पासवान, चैनपुर मंडल अध्यक्ष श्री शशिभूषण पाण्डेय, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री कामेश्वर सिंह, सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, श्री ईश्वरी पाण्डेय, नावाडीह पंचायत के मुखिया श्री दयानन्द प्रसाद, करसो पंचायत के मुखिया पति श्री शंकर साव, पूर्व मुखिया कामेश्वर उरांव, सांसद प्रतिनिधि श्री भोला पाण्डेय, श्री सुदेशवर चौधरी, श्री मनोज दास, श्री राजेश सिंह, श्री राकेश जयसवाल, श्रीमती पिंकी सोरेन, श्रीमती ज्योति सोरेन, सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थी।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Upendra Kumar

    Location: Palamu Upendra Kumar is reporter at Aapki Khabar from Palamu

    News You may have Missed

    नीरूइया दामर घाटी में तिलक बारात जा रही ऑटो खाई में गिरी, एक बाराती की मौत, एक घायल

    नीरूइया दामर घाटी में तिलक बारात जा रही ऑटो खाई में गिरी, एक बाराती की मौत, एक घायल

    BSKD पब्लिक स्कूल में पोषण सप्ताह पर रंगों से सजी जागरूकता, बच्चों ने दी सेहतमंद जीवनशैली की प्रेरणा

    BSKD पब्लिक स्कूल में पोषण सप्ताह पर रंगों से सजी जागरूकता, बच्चों ने दी सेहतमंद जीवनशैली की प्रेरणा

    तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से 12 वर्षीय किशोरी समेत पांच लोग घायल, तीन गंभीर

    झामुमो मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा का आक्रोश, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च की तैयारी तेज

    झामुमो मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा का आक्रोश, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च की तैयारी तेज

    पेंटिंग के रंगों में उतरी बाबा साहब की सोच, गढ़वा में बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    पेंटिंग के रंगों में उतरी बाबा साहब की सोच, गढ़वा में बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    मझिआंव में सिंचाई परियोजना का शिलान्यास 23 अप्रैल को, उपायुक्त करेंगे भूमि पूजन

    error: Content is protected !!