Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ में 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने बताया कि स्थानीय एवं बाहरी जिलों के व्यापारी मेले में अपनी दुकानें सजा रहे हैं। मेले में प्रसाद, खिलौने, मिठाई, श्रृंगार, रेडीमेड कपड़े, कृत्रिम आभूषण, लोहे-लकड़ी के सामान, फोटोग्राफी, और होटल जैसी सैकड़ों दुकानें लगाई जाएंगी।
मेले में लाखों लोग खरीदारी और तीर्थ स्थल पर पूजा-अर्चना के लिए जुटते हैं। सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
सतबहिनी झरना तीर्थ में नौ देव शक्तियों के मंदिरों की श्रृंखला है। यहां झरने में स्नान और पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है
14 जनवरी को आम जनता की बैठक में फरवरी में होने वाले मानस महायज्ञ की रजत जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा होगी। महायज्ञ का आयोजन 13 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा।