
Location: सगमा
सगमा (गढ़वा) – झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की जाती है, जिससे उनकी शिक्षा में सुविधा हो। इसी क्रम में सगमा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों – सगमा, कट्टर, सोनडीहा, सारदा और बीरबल स्थित मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच 250 साइकिलों का वितरण किया गया।
प्रखंड के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रविरंजन कुमार ने साइकिल वितरण किया, जिसे पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। साइकिल मिलने के बाद बच्चे उत्साहित नजर आए। कई विद्यार्थी साइकिल को गौर से देखते रहे, तो कुछ खुशी-खुशी उसे साफ करते हुए नजर आए। प्रखंड कार्यालय से निकलने के बाद छात्र-छात्राएं अपनी नई साइकिलों पर सवार होकर तेज रफ्तार से दौड़ते दिखे।
इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षकगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया।