Location: सगमा
सगमा (गढ़वा)—सगमा प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद निधि से 1 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग की शिकायत सही पाए जाने पर जिप सदस्य अंजू यादव ने शुक्रवार को निर्माण कार्य रोक दिया।
सोशल मीडिया पर निर्माण गुणवत्ता को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद जिप सदस्य ग्रामीणों के साथ स्थल पर पहुंचीं और निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि अल्ट्राटेक की बोरी में राख मिला सीमेंट, नारायणपुर का 3 नंबर ईंट और गिट्टी की जगह क्रशर कचरा इस्तेमाल किया जा रहा था। निर्माण स्थल पर न तो सहायक अभियंता और न ही कनिष्ठ अभियंता की उपस्थिति मिली। ग्रामीणों के अनुसार अधिकांश दिनों में केवल मुंशी और मजदूर ही कार्य में लगे रहते हैं।
जिप सदस्य ने बताया कि इस भवन का ठेका संवेदक कृपाशंकर चौबे का है, जिसे बिचौलिया छोटन सिंह को सौंप देने की जानकारी मिली है। साथ ही निर्माण प्रारंभ करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों को उद्घाटन की सूचना नहीं दी गई, जो गाइडलाइन का उल्लंघन है। मौके पर मौजूद मुंशी अमजद अंसारी को फटकार लगाई गई और कार्य को तत्काल रोकने का निर्देश दिया गया।
अंजू यादव ने जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी को पूरी स्थिति से अवगत कराया और विभागीय अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। निरीक्षण के समय पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, मुखिया तेज लाल राम, पूर्व बीडीसी अजय प्रसाद यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
![]()










