शिकार खेलने के दौरान गोली लगने से युवक की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

मझिआंव

मृतक के पिता ने सात लोगों पर नाम जद कराई प्राथमिकी दर्ज :

थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के परेहिया डीह गांव निवासी सुरेंद्र परेहिया के लगभग 26 वर्षीय पुत्र राजेश परेहिया को जंगल में पेट में गोली लगने से मृत्यु बुधवार को हो दिन के एक बजे हो गई थी ।जिसे मृतक के पिता सुरेंद्र परेहिया ने सात लोगों पर नाम जद थाना में प्राथमिकी दर्ज 6 जून को कराई है, जिसका केस कांड संख्या 49/24,धारा: 302 201 34 आईपीसी एवं 27 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कराई गई है।
जिनपर हुई नामजद प्राथमिकी दर्ज :जिनपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसमें परेहिया डीह गांव निवासी दिनेश परेहिया 35 वर्ष ,रमेश परेहिया 25 वर्ष, उमेश परेहिया 22 वषॅ, संतोष परेहिया 35 वर्ष,प्रेमन परेहिया 35 वर्ष , शनिचर परेहिया 38 वर्ष एवं रंका थाना क्षेत्र के चटकमान गांव निवासी माला परेहिया लगभग 31 वर्ष सभी सातों मिलकर शिकार करने के लिए बोड़ीया राज जंगल में 5 जून दिन बुधवार को गये थें, इसी दौरान साथ गए हुए माला परिया के द्वारा हमें यानी मृतक के पिता को फोन कर कहा कि आपके बेटा राजेश परेहिया की मृत्यु गोली लगने से हो गई आप लोग आ जाइए, पूरे परिवार एवं ग्रामीणों के साथ जंगल में गया जहां काफी खोजबीन करने लगा लेकिन काफी खोजबीन करने के बावजूद भी मेरा बेटा का शव नहीं मिला , जिसकी सूचना माझिआंव थाना को दी, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि वह सभी ने मिलकर मेरे बेटे को गोली मार कर हत्या कर दी है। जांच के बाद सभी पर कानुनी कार्रवाई की मांग की है ।
क्या कहा था ना प्रभारी ने: इधर इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि किसी की मृत्यु गोली लगने से हो गई जब वह परेहिया डीह गांव जाकर पता लगाने लगे तो किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। रात भर पुलिस छापेमारी कर शव को खोजती रही ,यहां तक उन्होंने बताया कि मृतक के पिता सुरेंद्र परेहिया के द्वारा अपने पुत्र को आनन-फानन में शव को जलाने के लिए रात्रि में ही लकड़ी इत्यादि की भी ब्यवस्था कर ली थी ,सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार के रात्रि में लगातार छापामारी पुलिस करते रही अंत में शव मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया।जिसे पोस्टमार्टम कराने के लिए गढ़वा भेज दिया गया ।साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दिंग भ्रमित करने का भी भरपूर प्रयास किया गया , यहां तक कि लोगों के द्वारा लू लगने से मौत होने की भी बहाना बनाया गया ।लेकिन उक्त जंगल मे लगभग 10 किलोमीटर अंदर घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया गया तो मामला साफ हुआ कि ।जहां पर राजेश को गोली लगने से मौत हुई थी ,थाना प्रभारी ने बताया राजेश परेहिया को गोली पेट में सटाकर मारी गई है जो पीठ में गोली पार हो गई है तथा घटनास्थल पर बड़ा सा पत्थर पर खून के छिटे भी पाए गए हैं। अब गोली किसने मारी कैसे राजेश परेहिया की मृत्यु हुई ,यह पुलिस के लिए अबुझ पहेली बनी हुई है।
एक की हुई गिरफ्तारी:गया जेल : इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी जंगली जीव को शिकार करना हत्या करना तथा अवैध रूप से हथियार रखना कानून जुर्म है, इसे किसी भी सूरत में पुलिस अभियुक्त को नहीं बकसेंगी ,त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अभियुक्तों में से एक अभियुक्त दिनेश परेहिया को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया है ,बाकी अन्य आधा दर्जन अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं , पुलिस लगातार छापामारी कर रही है,बाकी सभी अभियुक्तों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेदिया जाएगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    गोली कांड में पति की हत्या की सूचना पाकर श्री गढ़वा जा रही पत्नी सड़क दुर्घटना में हुई घायल

    विधायक ने समीक्षा बैठक में उठाए अनियमितता के मुद्दे, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    विधायक ने समीक्षा बैठक में उठाए अनियमितता के मुद्दे, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर झामुमो का हमला: विकास कार्यों में बाधा डालकर संवेदकों से वसूली का आरोप

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर झामुमो का हमला: विकास कार्यों में बाधा डालकर संवेदकों से वसूली का आरोप

    गढ़वा में भ्रष्टाचार का जाल: भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग

    गढ़वा में भ्रष्टाचार का जाल: भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग

    ब्रेकिंग न्यूज़:दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहला श्री बंशीधर नगर, युवक की हत्या

    ब्रेकिंग न्यूज़:दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहला श्री बंशीधर नगर, युवक की हत्या

    बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, सवार बाल-बाल बचे

    बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, सवार बाल-बाल बचे