
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विडंडा में एमडीएम (मिड डे मील) और विकास मद की राशि में अनियमितता के आरोपों को लेकर जांच हुए 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों, पंचायत समिति सदस्यों, मुखिया और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है।
बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज तिवारी पर एमडीएम की राशि और विद्यालय विकास मद में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीईओ) को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। उपायुक्त के निर्देश पर डीएसई अनुराग मिंज द्वारा पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया, जिसने 28 मार्च को विद्यालय पहुंचकर जांच की थी।
जांच के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एक स्वर में प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें हटाया नहीं गया तो वे विद्यालय में तालाबंदी करेंगे। जांच टीम ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को भेज दी थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र आदिम जनजाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है, और यहाँ के बच्चों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया