
गढ़वा। कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली ने अपने जन्मदिन और नववर्ष 2025 के अवसर पर 1 जनवरी को गढ़वा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने समाज सेवा की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि “समाज के वंचित वर्गों की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।”
नववर्ष में नई पहल:
विकास माली ने समाज के हर वर्ग तक अपनी सेवाएं पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने विशेष रूप से रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया, ताकि गढ़वा में रक्त की कमी से कोई मरीज परेशान न हो।
महिलाओं और गरीबों के लिए संकल्प:
विकास माली ने अपनी संस्था के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब कन्याओं की शादी, महिलाओं का सशक्तिकरण, और रक्तदान जैसे कार्यक्रम उनके संगठन की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे इस कार्य में अपनी भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने विकास माली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके समाजसेवा के प्रयासों में भागीदारी का वादा किया।