
Location: पलामू
मेदिनीनगर। रामनवमी त्योहार को लेकर शहर के थाना रोड में अखिल भारवर्षीय मध्यदेशीय हलवाई समाज के द्वारा रविवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया गया है।इस भंडारे को सफल बनाने में अखिल भारवर्षीय मध्यदेशीय हलवाई समाज के जिला अध्यक्ष प्रभात गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता,अजीत कुमार मेडिकल स्टाफ,मनोहर कुमार लाली, शशि कांत गुप्ता,मनोहर कुमार,अमर कुमार गुप्ता,सूर्य नारायण गुप्ता,महेंद्र गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य सहयोगी का अहम भूमिका रहेगी। पिछले साल भी अखिल भारवर्षीय मध्यदेशीय हलवाई समाज के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था। और इस बार भी इस समाज के ओर से भव्य भंडारा का आयोजन कराया जा रहा है।