
Location: Meral
मेराल:शुक्रवार को मेराल थाना पुलिस ने संगबरीया गांव से अवैध रूप से बालू लदा दो महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को पकड़ा, जो बांका की तरफ से संगबरिया गांव होकर मेराल की ओर आ रहे थे
पुलिस को देख दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए, लेकिन पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर मेराल थाना लाकर मामला दर्ज किया।
दोनों ट्रैक्टरों का संबंध मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे पुरहे गांव के निवासी से बताया गया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।