
Location: Meral
गढ़वा: ओखरगाड़ि दुगोला में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेराल के थानाप्रभारी विष्णुकांत शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक हफीज अलीक ठाकुर तथा लिपिक कुमार मेघा एवं समीर पासवान (मुखिया पति) ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सय्यद जवादुल्ला और मोहम्मद शालीद ने भी सक्रिय सहयोग दिया।
वक्तृत्व प्रस्तुति में खां मेराज (प्रमुख – बेजामु) और खां विज्ञान (चंदवर्गी) ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में अमित कुमार, इमरान, कौसर, मजहर, खां मेहताब, , बसंत लाल और अशोक यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।