Location: Manjhiaon
मझिआंव में बुधवार को ISC गणित परीक्षा तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 395 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि दो छात्र अनुपस्थित रहे।
- शिवेश्वर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज केंद्र – 64 परीक्षार्थी
- मुखदेव 10+2 हाई स्कूल केंद्र – 93 परीक्षार्थी
- उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव केंद्र – 238 परीक्षार्थी (2 अनुपस्थित)
केंद्राधीक्षकों मिथिलेश प्रसाद सिंह (शिवेश्वर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज), समिता कुमारी (मुखदेव हाई स्कूल), और मनोज भगत (उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव) ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलमुक्त माहौल में संपन्न हुई।
इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सौरभ कुमार (शिवेश्वर चंद्रवंशी कॉलेज), तौसीफ राजा (मुखदेव हाई स्कूल), और रविंद्र कुमार (उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव) की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वीक्षक रूपेश कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी, रविशंकर ओझा, राजू सिंह, सुधा कुमारी सहित अन्य शिक्षकों की तैनाती की गई थी।