
Location: Garhwa
मझिआंव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश:
- जिन स्कूलों के छात्र-छात्राओं की अपार आईडी (Apar ID) नहीं बनी है, उन्हें हर हाल में बनाने का निर्देश।
- सभी हेडमास्टरों को छात्रों के आधार कार्ड जमा कराने और छात्रवृत्ति योजना के लिए कल्याण पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश।
- मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के सामान्य वर्ग के बच्चों के बैंक खाते की जानकारी जमा कराने का निर्देश।
- कक्षा 3 से 8 तक जिन बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि नहीं आई है या जिनका खाता नहीं खुला है, उनके अभिभावकों से खाता संख्या प्राप्त कर खाता खुलवाने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश।
- मिड-डे मील (MDM) से संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग को प्रतिदिन SMS के माध्यम से भेजने का आदेश।
- 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (MDA) के तहत 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा खिलाने के लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में 75 छात्राओं के नामांकन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने और प्रचार-प्रसार करने का निर्देश।
गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं शिक्षक:
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, बीपीओ रानी कुजूर, अकाउंटेंट राकेश कुमार तिर्की, एमडीएम प्रभारी रमाकांत तिवारी, सहित हेडमास्टर विजय कुमार सिंह, अनीस अहमद, अंबिका राम, चंदा कुमारी, पूनम शर्मा, अवधेश कुमार रवि, राजकुमार राम, उमेश मिश्रा, लव कुमार पांडेय, अंजनी कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।