
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा) – उत्क्रमित हाई स्कूल, मोरबे की छात्राओं ने कबड्डी और एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन किया। इन छात्राओं ने महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत हासिल की। वहीं, अंजनी कुमारी ने 3000 मीटर पैदल मार्च प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाया।
हाल ही में हुए एस.एफ.आई. गेम्स के तहत खुशी कुमारी, जूही कुमारी, रूपा जंली कुमारी, चांदनी कुमारी, सीमा कुमारी, रंजनी कुमारी, नेहा कुमारी और अंजनी कुमारी ने कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, अंजनी कुमारी ने पटना में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3000 मीटर पैदल मार्च स्पर्धा में जीत दर्ज की।
गढ़वा टाउन हॉल में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त शेखर जमुआर ने इन छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही, उत्क्रमित हाई स्कूल मोरबे के हेडमास्टर सह फिजिकल टीचर संतोष कुमार मौर्य को भी उनकी मेहनत और समर्पण के लिए उपायुक्त द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हेडमास्टर संतोष कुमार मौर्य ने कहा कि उपायुक्त द्वारा उनके प्रयासों को सराहा जाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे आगे भी स्कूल के बच्चों को शिक्षा और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहेंगे, ताकि वे जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें।
इसके अलावा, 6 मार्च को पंचायत की मुखिया निर्मला देवी की उपस्थिति में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं कराई गईं। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।