
Location: Bhavnathpur
बोकारो। सेल के प्रशासनिक भवन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में धरना दे रहे मजदूरों ने पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में बैठक कर अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया। इस बैठक में मजदूरों ने इंटक जिलाध्यक्ष सुशील चौबे के नेतृत्व में सेल प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया।
बैठक में मजदूरों ने आरोप लगाया कि न तो पूर्व विधायक और न ही वर्तमान विधायक ने उनकी समस्याओं को हल कराने में कोई ठोस कदम उठाया। उनका कहना था कि अगर जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी निभाते, तो आज उन्हें यह लड़ाई नहीं लड़नी पड़ती।
मजदूरों ने एकजुट होकर कहा कि वे अब सुशील चौबे के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करेंगे और अपने अधिकारों को लेकर ही रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के दबाव या समझौते के आगे झुकने वाले नहीं हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में राम लखन राम, शंभू राम, मोति पाल, असमुद्दीन अंसारी, राम बचन साह, बिगन साह, चंद्रदेव राम, महेश्वर राम, सुरेश सिंह, अवधेश प्रसाद, दीनानाथ पासवान, भोला पाल, सीताराम बैठा, दिनेश राम सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।