Location: Manjhiaon
आजसू पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज मंझिआंव नगर पंचायत कार्यलय में केंद्रीय सचिव सह नगर प्रभारी गुप्तेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में व मझिआंव प्रखंड मुख्यालय मे केन्द्रीय सचिव सह मंझियांव प्रखंड प्रभारी शंकर प्रताप विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में गुप्तेश्वर ठाकुर ने कहा कि इस झूठ और फरेब की सरकार ने झारखंडी जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है झारखंड सरकार हमेशा गांव गलियों में दरबार के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है ।झारखंड के जनता को ठगने का काम किया है आज भी झारखंड के चारों ओर व्याप्त पैमाने में भ्रष्टाचार हो रहा है जनता चारों तरफ ठगा हुआ महसूस कर रहा है कहीं अबुआ आवास के नाम पर मनरेगा जैसी कार्यों में भी कमीशन खोरी बड़ी हुई है एक तरफ सरकार अबुआ आवास की बात करती है और दूसरी तरफ बालू को मिलना मुश्किल है बालू का भाव भी आसमान छू रहा बालू माफियाओं का भी बोलबाला हो गया इस पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पानी बिजली को लेकर पूरा झारखंड की जनता परेशान है इस सरकार में जनता कहीं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है इसलिए जनता आने वाले समय में इस झूठ और फरेब की सरकार को माकूल एवं मुहतोड़ जवाब देगी
केन्द्रीय सचिव शंकर विष्वकर्मा ने कहा कि झारखंड के सरकार के सभी योजनायें फेल है सिर्फ चारों तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के कब्जा है जनता के काम कम और नेताओं का काम ज्यादा होता है ई कल्याण से लेकर खाद आपूर्ति विभाग तक लूट मची हुई है छात्र युवाओ को परेशान करके रखी है यह सरकार इसलिए ऐसी सरकार को सबक सिखाने के लिए आम जनता तैयार हो चुकी है
केन्द्रीय समिति सदस्य डॉ इश्तेयाक रज़ा ने कहा हेमंत की सरकार में ठेकेदार से लेकर विभागीय पदाधिकारी और विभागीय मंत्री मालामाल है और जनता बदहाल है ऐसे में आजसू पार्टी झारखंड के सभी प्रखंडों में जा जाकर जनता को बताने और जागने के काम कर रही है कि यह सरकार जनता के भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है झारखंड की जल जंगल जमीन को भी बर्बाद और तबाह करने पर पड़े हुए हैं झारखंड के अस्मिता से खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे में झारखंड की जनता इस सरकार को समय आने पर मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रमाशंकर ब्रेजियर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जायसवाल राजीव कुमार, रिंकू कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, शशिकांत तिवारी, शिवम कमलापुरी सहित मडिया नगर पंचायत एवं प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे