Location: Meral
्मेराल। भाजपा के डाल्टनगंज विधानसभा विधायक आलोक कुमार चौरसिया एवं वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने सोमवार को मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव में भाजपा नेता विनय कुमार चौबे से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।
गौरतलब है कि 6 दिन पूर्व विनय चौबे के 25 वर्षीय बड़े पुत्र पीयूष कुमार चौबे, जो एलएलबी के छात्र थे, का असमय निधन हो गया था। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आलोक चौरसिया पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विनय चौबे के आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश पाठक, डॉ. दिलीप चौबे, पत्रकार बृजेश मिश्रा, आशीष पांडे, चंदन कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, विनय पांडे, संवेदक मिथिलेश तिवारी, अनिल कुमार पांडे, अमलेश दुबे और सुदर्शन चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
दुख की घड़ी में शामिल होकर विधायक ने जताई संवेदना
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि इस कठिन समय में भाजपा परिवार विनय चौबे और उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को धैर्य रखने की अपील की।