
Location: Garhwa
गढ़वा: रविवार रात रंका मोड़ पर जय भारत संघ द्वारा निकाले गए रामनवमी जुलूस की झांकी में उस वक्त आग लग गई जब पटाखा छोड़ा जा रहा था। चंद मिनटों में आग ने झांकी को पूरी तरह चपेट में ले लिया और सब कुछ जलकर खाक हो गया।
झांकी के पास मौजूद युवक की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उसने तुरंत स्थिति को संभालते हुए लोगों को पीछे हटाया और आग को फैलने से रोकने की कोशिश की, जिससे कई लोग सुरक्षित निकल सके।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने झांकी को पूरी तरह तबाह कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, डीसी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।