
Location: पलामू
किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मेदिनीनगर।पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव में छापामारी अभियान चला कर एक किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।इस संबंध में सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था की सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव में एक किराना दुकान में अवैध तरीके से शराब की खरीद बिक्री की जा रही है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दुकान में छापामारी अभियान चलाया गया।छापामारी अभियान में भारी मात्रा में किराना दुकान से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।सदर थाना प्रभारी ने बताया की शराब को विधिवत जप्त कर लिया गया है तथा संबंधित धाराओं के अंतर्गत अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया की सदर थाना पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।आम जनमानस से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।