Location: Garhwa
सगमा
शांति ट्रेड्स गढ़वा एवं प्रेरणा संस्था के द्वारा बीरबल पंचायत सचिवालय में मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के अध्यक्षता में किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर टाटा ध्रुवी गोल्ड प्राकृतिक खाद के विषय में किसानों को इसके उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया ।
इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रेरणा संस्था के आलोक कुमार उपाध्याय ने कहा की टाटा कंपनी ने प्राकृतिक खाद के रूप में ध्रुवि गोल्ड के नाम से प्राकृतिक खाद लांच किया है जो रासायनिक खाद से कई गुना ताकतवर के साथ बाजार में बिकने वाले अन्य तरह के उर्वरक से सस्ता है इसे प्रति कट्ठा तीन किलो वी दो किलो यूरिया मिलाकर छिड़काव करना है जो फसलों में लगने वाले कीड़े से रक्षा करने के साथ उचित पोषण प्रदान करता है इस प्राकृतिक खाद के उपयोग से धान सहित कोई भी फसल कई गुना अधिक पैदा करने में सक्षम है इसके साथ उन्होंने उक्त खाद के विषय में अन्य कई प्रकार के जानकारी दिया ।
इस मौके पर शांति ट्रेड गढ़वा के शांति किंडो ग्रामीण विकास समिति भवनाथ पुर के नागेंद्र प्रसाद गुप्ता मिट्टी परीक्षण जांच केंद्र नगर उंटारी के मनोज प्रताप देव अमित कुमार उपाध्याय किसान रामचंद्र शाह रामेंद्र कुमार मिश्रा मणिसंकर विश्वकर्मा संतोष प्रजापति लालमन यादव सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।