
Location: Manjhiaon
मझिआंव। बरडीहा प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के डीलरों की लापरवाही के चलते अब तक करीब 11 हजार राशन कार्डधारकों का ई-केवाईसी नहीं हो सका है। इसमें आदिम जनजाति के लगभग 30 लाभुक भी शामिल हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय ने इस गंभीर चूक पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि 21 अप्रैल को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 डीलरों पर कार्रवाई तय है।
उन्होंने बताया कि जिन डीलरों ने ई-केवाईसी में खराब प्रदर्शन किया है और धोती-साड़ी वितरण में भी फिसड्डी रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा उपायुक्त से की जाएगी। श्री सहाय ने सभी डीलरों को निर्देश दिया है कि वे 24 घंटे के भीतर इस लापरवाही का लिखित स्पष्टीकरण दें और छूटे हुए सभी लाभुकों का तत्काल ई-केवाईसी कर कार्यालय में रिपोर्ट सौंपें।
इसके साथ ही 22 अप्रैल, मंगलवार को शाम 4 बजे सभी डीलरों की अनिवार्य बैठक बरडीहा प्रखंड कार्यालय सभागार में बुलाई गई है, जिसमें सभी की उपस्थिति जरूरी बताई गई है।