
Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर आजसू पार्टी लगातार संघर्षरत है। इसी कड़ी में पार्टी ने फर्जी ट्रिपल टेस्ट के खिलाफ जनमत संग्रह अभियान चला रखा है। रविवार को यह अभियान वार्ड नंबर 7, मिस्कार मोहल्ला में आयोजित किया गया, जहां शत-प्रतिशत लोगों ने ट्रिपल टेस्ट को फर्जी करार दिया।
पंचायत चुनाव में पिछड़ों को मिला था नुकसान
गौरतलब है कि 2022 के पंचायत चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त कर चुनाव कराया था, जिससे 10,000 से अधिक पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि चुनाव लड़ने से वंचित रह गए थे। इसके बाद आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके चलते नगर निकाय चुनाव पर रोक लगी हुई है।
फर्जी ट्रिपल टेस्ट कर पिछड़ों के हक पर चोट: आजसू
माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि राज्य में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए डोर-टू-डोर ट्रिपल टेस्ट सर्वे किया जाए। लेकिन आजसू पार्टी का आरोप है कि हेमंत सरकार न्यायालय के आदेश को भी नजरअंदाज कर गढ़वा जिले के तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में फर्जी ट्रिपल टेस्ट करा रही है, जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों को फिर से उनके अधिकारों से वंचित किया जा सके।
17 मार्च से फिर शुरू होगा अभियान
आजसू पार्टी सड़क से सदन और सदन से न्यायालय तक इस मुद्दे को उठाती आ रही है। होली के बाद, 17 मार्च से अन्य वार्डों में भी जनमत संग्रह अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
पार्टी नेताओं की रही उपस्थिति
वार्ड नंबर 7 में हुए जनमत संग्रह कार्यक्रम का नेतृत्व आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, केंद्रीय सचिव श्रीमती चंपा देवी, केंद्रीय सदस्य डॉ. इश्तियाक राजा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, नगर मंडल के श्याम चंद्रवंशी और संजय शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।