
Location: Manjhiaon
मझिआंव। प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के निर्देश पर चलाए गए शामकालीन अभियान के दौरान घुरुआ गांव निवासी जियाउल हक और खरसोता गांव निवासी प्रभु राम को गिरफ्तार किया गया। दोनों को गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर गढ़वा जेल भेज दिया गया।