
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर:- नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर ऊंटरी अंचल के 5 थानो के थाना प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक किया।बैठक में थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह बताया कि अपराध नियंत्रण को रोकने, वारंटी की गिरफ्तारी करने, मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व रमजान तथा आगामी होली पर्व को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाने में दर्ज मामले को सह समय उसे निष्पादन करें।उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व रमजान रविवार से शुरू हो चुका है और आगामी होली पर्व को लेकर शहर के चौक चौराहों पर विशेष नजर बनाए रखें।साथ ही साथ पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाने को कहा है।बढ़ते वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान लागातार चलायें।जिससे कि वाहन दुर्घटना को रोका जा सके।नगर उंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक व महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी,धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार,रमुना थाना प्रभारी आकाश सिंह तथा बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मौजूद थे।