Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिवालय भवन के समीप खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पंचायत मुखिया इंदू सिंह के सौजन्य से किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख आरती दुबे और मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
उद्घाटन मैच मझिआंव प्रखंड के करमडीह पंचायत और पलामू जिला के पिपरखाड़ पंचायत की टीमों के बीच खेला गया। मुकाबले में पिपरखाड़ की टीम ने करमडीह पंचायत को एक गोल से पराजित कर जीत दर्ज की।
अगला मुकाबला गुरुवार को बरडीहा प्रखंड के जतरों-बंजारी पंचायत और भवनाथपुर के टाउनशिप कैलान की टीमों के बीच खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि आरती दुबे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खेल भाईचारे और शारीरिक स्वास्थ्य का प्रतीक है। हार-जीत से अधिक खेल में भागीदारी और प्रेम भावना का महत्व है।” वहीं, कृपाल सिंह ने कहा कि खेल प्रेमियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में खेल का मैदान न होने की समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने प्रयासों से खेल मैदान का निर्माण करवाया है।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे, खेल कमेटी अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, सचिव मुस्लिम अंसारी, कोषाध्यक्ष राम सुंदर शर्मा, रेफरी जितेंद्र चंद्रवंशी, खेल संचालक साबिर अंसारी, उद्घोषक औरंगजेब अंसारी, प्रवक्ता कृष्णा बैठा, और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।