
Location: पलामू
मेदिनीनगर। नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको निवासी संतोष कुमार ने मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी अन्नू कुमारी के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घायल अन्नू को इलाज के लिए मेदिनीनगर शहर के एक निजी अस्पताल में लाए, लेकिन अस्पताल में छोड़कर भाग गए।
ससुरालवालों के भाग जाने के बाद अन्नू कुमारी किसी तरह से अस्पताल से निकलकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां बैठकर रोने लगी। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अन्नू कुमारी दर्द से कराहती मिली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर अन्नू कुमारी के भाई विवेक कुमार और बहन मनोरमा कुमारी अस्पताल पहुंचे और उसकी देखरेख में इलाज करवा रहे हैं। वहीं, मामले की सूचना पाकर अस्पताल पुलिस चौकी की एएसआई सुशीला टीयू, पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार भी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से घटना की जानकारी ली।