
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर: नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अंचल क्षेत्र के पांच थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन और अवैध खनन पर रोक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुराने मामलों का शीघ्र निष्पादन और वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाना आवश्यक है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई करें और वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने और नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।
इस समीक्षा बैठक में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमुना थाना प्रभारी आशीष जायसवाल और बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे।