
Location: Bhavnathpur
:
भवनाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ. रंजन दास द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए घायलों में मकरी बरवारी टोला निवासी छात्र चंदू यादव, रोहनिया निवासी हरिद्वार यादव तथा भवनाथपुर टीकर टोला निवासी राम सुबक उरांव शामिल हैं। वहीं, पूनम देवी पत्नी संतराज उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पहली घटना भवनाथपुर टीकर की है, जहां घरेलू विवाद में राम सुबक उरांव को उनकी पत्नी यशोदा देवी और पुत्र धनु सिंह ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना के एएसआई उपेंद्र राम मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
वहीं दूसरी घटना भवनाथपुर मकरी के मुख्य पथ पर एक तीखे मोड़ के पास हुई, जहां दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इनमें छात्र चंदू यादव, पूनम देवी और हरिद्वार यादव शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय राहगीरों की मदद से भवनाथपुर सीएचसी लाया गया। टक्कर के बाद दोनों ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए।