तेंदू पत्ते की तुड़ाई में जुटे ग्रामीण धुरकी के 10,000 मजदूरों को मिलता है रोजगार

Location: Dhurki

धुरकी प्रखंड सहित अन्य जगहों पर गर्मी के मौसम आते ही तेंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की पैदावार सुरक्षित जंगलों में शुरू हो जाती है, प्रखंड के लोगों को यह गरीब परिवार के लिए आय का एक अच्छा जरिया है
इससे ग्रामीणों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है तेंदू पत्ता की तुड़ाई से दस से पंद्रह दिनों तक चलता है जिससे प्रखंड के दस हजार से अधिक मजदूरो को रोजगार भी उपलब्ध हो जाता है गौरतलब हो की मई महीने के शुरुआत से ही तेंदू पत्ता के तुड़ाई के लिए ग्रामीण सुरक्षित जंगलों में सक्रिय हो जाते है,और इस तेंदू पत्ता की तुड़ाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा परिवार जुटता है ।

खासकर तेंदू पत्ता आदिवासीयों को सबसे ज्यादा रोजगार और आर्थिक रूप से सक्षम बनाता है, तेंदू पत्ता से होने वाला आमदनी सोने चांदी के व्यापार से होने वाला आमदनी के बराबर होती है,वजह यही है की इस तेंदू पत्ता को हरा सोना भी कहते है, पुरुषो की तुलना में महिलाएं ही इस कार्य में ज्यादा दिलचस्पी रखती है,महिलाएं तेंदू पत्ता तोड़ाई में समय भी कम लेती है और पत्ते भी ज्यादा तोड़ती है, जिस घर में अधिक महिलाएं होती है वे और भी ज्यादा पत्ते तोड़ लेती है, सुबह होते ही परिवार के बड़े सदस्य जहां तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल तरफ निकल जाते है वही परिवार के अन्य सदस्य पत्तो को गडी बनाने में लगे होते है,ज्ञात हो की इस तेंदू पत्ते से बीड़ी तैयार की जाती है सबसे पहले इन पत्तो को जंगलों से तोड़ कर लाया जाता है इसके बाद पत्तो को पोला बनाकर गडी के समान तैयार कर सुखाया जाता है इसकी मांग देश के कई हिस्सों में होती है।
इस कार्य में लगे मजदूरों ने बताया की दस से पंद्रह दिनों तक का रोजगार मिल जाता है और एक आदमी को पांच से दस हजार तक का आमदनी हो जाता है,उन्होंने बताया की सुबह सुबह जंगल चले जाते है और दोपहर में घर वापस आ जाते है और फिर पूरा परिवार खाना खा कर पोला बनाकर तैयार करते है, शाम को ठेकेदार द्वारा खोले गए खलिहान में बेच आते है जिससे हमलोग का बरसात का खर्च भी आ जाता है।
तेंदू पत्ता का तुड़ाई के लिए वन विभाग निविदा निकालती है जिससे बड़े बड़े ठिकेदार निविदा को लेते है और उसके बाद जंगलों से पत्ते की तुड़ाई मजदूरों के द्वारा कराई जाती है जिससे मजदूरों को रोजगार भी मिल जाता जाता है और सरकार की राजस्व भी प्राप्त हो जाता है साथ ही जंगल के निविदा लेने वाले ठेकेदार भी मुनाफा कमा लेते है।

धुरकी प्रखंड सहित अन्य जगहों पर गर्मी के मौसम आते ही तेंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की पैदावार सुरक्षित जंगलों में शुरू हो जाती है, प्रखंड के लोगों को यह गरीब परिवार के लिए आय का एक अच्छा जरिया है।
इससे ग्रामीणों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है तेंदू पत्ता की तुड़ाई से दस से पंद्रह दिनों तक चलता है जिससे प्रखंड के दस हजार से अधिक मजदूरो को रोजगार भी उपलब्ध हो जाता है गौरतलब हो की मई महीने के शुरुआत से ही तेंदू पत्ता के तुड़ाई के लिए ग्रामीण सुरक्षित जंगलों में सक्रिय हो जाते है,और इस तेंदू पत्ता की तुड़ाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा परिवार जुटता है खासकर तेंदू पत्ता आदिवासीयों को सबसे ज्यादा रोजगार और आर्थिक रूप से सक्षम बनाता है, तेंदू पत्ता से होने वाला आमदनी सोने चांदी के व्यापार से होने वाला आमदनी के बराबर होती है,वजह यही है की इस तेंदू पत्ता को हरा सोना भी कहते है, पुरुषो की तुलना में महिलाएं ही इस कार्य में ज्यादा दिलचस्पी रखती है,महिलाएं तेंदू पत्ता तोड़ाई में समय भी कम लेती है और पत्ते भी ज्यादा तोड़ती है, जिस घर में अधिक महिलाएं होती है वे और भी ज्यादा पत्ते तोड़ लेती है, सुबह होते ही परिवार के बड़े सदस्य जहां तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल तरफ निकल जाते है वही परिवार के अन्य सदस्य पत्तो को गडी बनाने में लगे होते है,ज्ञात हो की इस तेंदू पत्ते से बीड़ी तैयार की जाती है सबसे पहले इन पत्तो को जंगलों से तोड़ कर लाया जाता है इसके बाद पत्तो को पोला बनाकर गडी के समान तैयार कर सुखाया जाता है इसकी मांग देश के कई हिस्सों में होती है।
इस कार्य में लगे मजदूरों ने बताया की दस से पंद्रह दिनों तक का रोजगार मिल जाता है और एक आदमी को पांच से दस हजार तक का आमदनी हो जाता है,उन्होंने बताया की सुबह सुबह जंगल चले जाते है और दोपहर में घर वापस आ जाते है और फिर पूरा परिवार खाना खा कर पोला बनाकर तैयार करते है, शाम को ठेकेदार द्वारा खोले गए खलिहान में बेच आते है जिससे हमलोग का बरसात का खर्च भी आ जाता है।
तेंदू पत्ता का तुड़ाई के लिए वन विभाग निविदा निकालती है जिससे बड़े बड़े ठिकेदार निविदा को लेते है और उसके बाद जंगलों से पत्ते की तुड़ाई मजदूरों के द्वारा कराई जाती है जिससे मजदूरों को रोजगार भी मिल जाता जाता है और सरकार की राजस्व भी प्राप्त हो जाता है साथ ही जंगल के निविदा लेने वाले ठेकेदार भी मुनाफा कमा लेते है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल