Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात तुलसीदामर घाटी में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला गांव निवासी 21 वर्षीय रविंद्र बियार, पिता सुरेंद्र बियार के रूप में हुई है। बताया गया कि रविंद्र दो अन्य साथियों के साथ बाइक से शादी समारोह में भाग लेने भवनाथपुर जा रहा था, तभी तुलसीदामर घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना हो गई। हादसे में रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल रविंद्र को घटनास्थल पर छोड़ उसके साथ जा रहे दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और सोमवार को शव स्वजनों को सौंप दिया।