
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा)। डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में चार दिवसीय समर कैंप का समापन एवं दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह डीजीएम, सेल एस. यू. मेदा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक और अरविंद पाठक मौजूद रहे। समागत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने तिलक और चंदन के साथ किया।
सभागार में पहुंचने पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने अतिथियों और अभिभावकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी के निर्देशन में मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समर कैंप की जानकारी देते हुए प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने बताया कि बच्चों की छुट्टियों को रचनात्मक बनाने के उद्देश्य से चार दिवसीय कैंप में योग, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अभिभावकों के सहयोग से सफल हो पाया है।
समापन समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। पत्रकार सीताराम पाठक ने डीएवी विद्यालय को इस क्षेत्र के बच्चों के लिए ‘वरदान’ बताया, जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सर्वांगीण विकास पर भी बल दिया जाता है।
मुख्य अतिथि एस.यू. मेदा ने कहा कि डीएवी भवनाथपुर के शिक्षक ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी शहरों के बच्चों के समकक्ष लाने का कार्य कर रहे हैं। यह विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्य के सतत परिश्रम का परिणाम है।
इस अवसर पर दसवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शुभ आदित्य जय सिंह और हर्ष को सम्मानित किया गया। वहीं, 12वीं के विज्ञान संकाय से कृष मिश्रा, साक्षीप्रिया, अनीशा सिंह और वाणिज्य संकाय से राहुल कुमार मेहता, नवलपुंज और हर्षराज रमन को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन संस्कृत शिक्षक प्रवीण कुमार पांडेय ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, बृजेंद्र कुमार, संजय राय, गणेश त्रिवेदी, शिक्षिका रंजना वर्मा, शशि वाला, नेहा शबनम, सुनैना, बुलबुल डाली आदि उपस्थित थे।