
Location: पलामू
मेदिनीनगर।चैनपुर प्रखंड के झरीवा पंचायत पनेरी बांध में स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।कोचिंग सेंटर में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है।यहां के शिक्षक सतीश कुमार गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक सतीश कुमार ने बताया की टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर में अभी नवोदय ,नेतरहाट,सैनिक स्कूल और अन्य प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क कराई जा रही है।यदि कोई गरीब बच्चा पढ़ाई करना चाहता है तो वह हमारे कोचिंग सेंटर में आकर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकता है।उन्होंने बताया की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे कोचिंग संस्थान है जहां हजारों गरीब बच्चे मोटी रकम देकर कोचिंग करते हैं।कोचिंग संस्थान में बच्चों को कंपटीशन की तैयारी कराने के लिए मोटी रकम ली जाती है।ऐसे में हम गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।ताकि गरीब बच्चे पढ़कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर सके। शिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर में हम 8 साल से अपनी सेवा गरीब बच्चों के लिए दे रहे हैं।यहां पर पढ़ाई करके कई बच्चे टॉपर हुए है। कोचिंग संस्था के अनेकों बच्चों ने गणित विज्ञान अंग्रेजी और रीजनिंग में 90% अंक लाकर झरिवा पंचायत का नाम रोशन किया है।