
Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) की जिला इकाई गढ़वा द्वारा नगर उंटारी, भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। सभी कार्यक्रम संबंधित प्रखंड अध्यक्षों, सचिवों और संघीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित हुए, जिनमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
नगर उंटारी में बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह को डॉ. नरेंद्र कुमार (प्रखंड अध्यक्ष) और नीरज कुमार (प्रखंड सचिव) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांगों को उचित बताते हुए उन्हें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
भवनाथपुर में बीडीओ नंदजी राम को वरुण सिंह (प्रखंड अध्यक्ष) और प्रिया कुमारी (प्रखंड सचिव) ने ज्ञापन सौंपा। बीडीओ ने MACP को शिक्षकों के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए सभी मांगों पर चर्चा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। झारोटेफ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
केतार में बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक को देवेंद्र कुमार (प्रखंड अध्यक्ष) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर शिक्षक प्रदीप सिंह समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
खरौंधी में बीडीओ रविंद्र कुमार और अंचलाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया। प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन पर दोनों अधिकारियों ने सहमति जताई। बीडीओ ने कहा, “झारोटेफ वास्तव में शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में कार्य कर रहा है।”
कार्यक्रम के समापन पर झारोटेफ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने सभी प्रखंडों में कार्यक्रम की सफलता के लिए पदाधिकारियों और उपस्थित शिक्षकों का आभार जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि MACP, सेवा निवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष और शिशु शिक्षण भत्ता जैसे मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।