Location: Ranka
झामुमो की सरकार ने खुशहाल झारखंड बनाने के झूठे वादे कर सरकार बनाई थी मगर खुशहाली तो दूर की बात है उल्टे झारखंड की दुर्गति हो गई लोग परेशान हैं छात्र, नौजवान किसान के साथ साथ आम गरीब इंसान परेशान हैं और माफिया, ठेकेदार दलाल खुशहाल हैं। गढ़वा जिला एआई एमआईएम नेता एम एन खान ने रंका प्रखंड के ग्रामीण इलाकों का दौरा करने के बाद विभिन्न अखबारों के प्रतिनिधियों से इलाके का हाल बयां करते हुए कहा।
उन्होंने कहा बेहतर एवं खुशहाल झारखंड बनाने का सब्जबाग दिखा कर सत्तासीन हुई झामुमो के नेताओं ने झारखंड के लोगों के साथ वादा खिलाफी कर दिया लोग झामुमो से काफी नाराज़ हैं हर जगह जमकर भ्रष्टाचार हो रही है और सरकार एवं उसके मंत्री भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दे रहे हैं आम अवाम के साथ साथ किसान जमीन संबंधी मामलों को लेकर परेशान हैं कोई काम नहीं हो रहा सभी जगह पैसे की लूट जारी है सरकारी योजनाओं के लाभुकों को बालू नहीं मिल रहा है मगर बड़े ठेकेदारों को आसानी से बालू उपलब्ध है अबुआ आवास में लूट खसोट जारी है संपूर्ण गढ़वा जिले में स्वास्थ्य ब्यवस्था चरमराई हुई है छात्र छात्राओं के लिए पर्याप्त स्कूल कॉलेज नहीं खोले जा सके नौजवान नौकरी और रोजगार के तलाश में लगातार दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं जहां वे अक्सर जोखिम भरा काम करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिन्हें सरकार के तरफ से कोई राहत भी नहीं मिलता स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर घमंड में चूर हो चुके हैं और उनके कार्यकर्ता लूट खसोट में लगे हुए हैं और इसकी जानकारी भी उन्हें है पिछले साढ़े चार साल से आम जनता त्राहिमाम कर रही है जिसका फायदा एआई एमआईएम को मिलेगा आगामी पन्द्रह जुलाई से एआईएमआईएम रथ के माध्यम से रंका प्रखंड के सभी गांवों और पंचायतों के अलावा संपूर्ण गढ़वा जिले का दौरा कर आमजनता से रूबरू हो कर हल्ला बोल -पोल खोल कार्यक्रम आयोजित करेगा । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी, जहांगीर अंसारी, मोहसिन अंसारी, इस्लाम अंसारी, मजहर हुसैन रिजवी,कमेश कुमार रवि,खुशदिल अंसारी आसिफ अंसारी तथा मोहम्मद इसरार अंसारी के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे।