
Location: पलामू
अबुआ राज के समग्र विकास में समावेशी बजट : अविनाश देव
*मेदिनीनगर। झारखंड राज्य के नए वित्तीय वर्ष का बजट पेश हुआ। सबके चेहरे खुशी से पलाश के फूल की तरह खिल उठे। सच में, अबुआ राज का बजट सबको होली का तोहफा लेकर आया। बेहतरीन बजट से उत्साहित विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में जाकर अबुआ राज के मुखिया, माननीय हेमंत सोरेन जी और वित्त मंत्री माननीय राधा कृष्ण किशोर जी को झामुमो के वरिष्ठ नेता सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।मौके पर उन्होंने कहा कि एक लाख चौवालीस हज़ार चार सौ करोड़ के बजट में सबसे अधिक राशि आधी आबादी को देकर महिलाओं का सर्वाधिक सम्मान किया गया है। खेती, किसान, नौजवान, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, खेल, पर्यटन, पेंशन, सबका ध्यान रखा गया है। इस बजट में कोई अपने को कमतर नहीं आंक सकता। इतने बेहतर बजट के लिए हेमंत सरकार के वित्त मंत्री माननीय राधा कृष्ण किशोर जी को आभार। हम आग्रह करेंगे कि पलामू निवासी होने के नाते इस प्रमंडल में दो विश्वविद्यालय, तीनों जिलों में स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, कृषि एवं वनोपज आधारित कारखाने और सिंचाई के समुचित प्रबंध किए जाएं, ताकि पलामू प्रमंडल का पलायन रुके और रोज़गार के द्वार खुल सकें।