
“
श्री बंशीधर नगर/प्रतिनिधि
रामनवमी के पावन अवसर पर शहर के गोसाई बाग मैदान में श्री राम सेना द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश की प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी सुमधुर आवाज़ और भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव, युवा नेता दीपक प्रताप देव, श्री राम सेना अध्यक्ष रजनीकांत मधुर, मन्नू बाबा और झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि इसी प्रकार जन सहयोग मिलता रहा, तो आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जैसे ही शहनाज अख्तर मंच पर पहुंचीं, मैदान में मौजूद श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने “छुम-छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां”, “पंडा कराय रहो पूजा मैया जी के झूम-झूम के”, “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे”, “ये भगवा रंग”, “माथे उनके बिंदिया सोहे” जैसे कई सुपरहिट भजनों की प्रस्तुति देकर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। शहनाज के अलावा गायक साजन ने भी भावपूर्ण भक्ति गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
भजन संध्या में भारी भीड़ उमड़ी। पूरा मैदान खचाखच भरा था। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक सहित आसपास के थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। महिला-पुरुष जवानों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
“धमकियों की नहीं परवाह, मेरी पहचान सनातन से है” – शहनाज अख्तर
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में शहनाज अख्तर ने कहा कि उनकी पहचान सनातन धर्म से है। वे बचपन से ही भजन गा रही हैं और इस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें लगातार धमकियां मिलती हैं, लेकिन वह इससे डरती नहीं हैं। उन्होंने श्री बंशीधर नगर की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यहां आकर और बंशीधर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन कर उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।
उपस्थित प्रमुख अतिथि
विधायक अनंत प्रताप देव, युवा नेता दीपक प्रताप देव, मन्नू बाबा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, लता देवी, श्री राम सेना अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, गट्टू कुमार, कामेश्वर प्रसाद, अमरनाथ पांडेय, मिंटू कुमार, संजीत कुमार छोटू, नीरज जायसवाल, राजा सिंह, बबलू जायसवाल, अशोक कुमार, कमलेश मेहता, कामता प्रसाद, प्रताप जायसवाल, उदय जायसवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।