
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधीत माओवादी संगठन से जुड़े अभियुक्त देवगन गांव निवासी संजय जी उर्फ संजय गोदराम, पिता सरजू यादव ग्राम देवगन थाना छतरपुर के विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया है।पुलिस ने जानकारी देते हुवे बताया की संजय गोदराम के खिलाफ छतरपुर थाना में कई मामला दर्ज हैं। यह इश्तिहार उनके घर और पंचायत दीनादाग में चिपकाया गया है। साथ ही एक अन्य माओवादी सदस्य नितेश जी पिता बबुई यादव के घर जिला गया में इश्तहार चिपकाया गया है।जो वर्षों से फरार चल रहा है।जिसके विरुद्ध न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार को विधिवत आसपास के ग्रामीण व परिजन को जानकारी देते हुए उसके घर में चिपकाया गया है। इसके बाद भी दिए गए समय पर अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो नियमसंगत कुर्की जब्ती किया जाएगा।