
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अंतर्गत संचालित 108 एंबुलेंस सेवा बीते चार माह से मरम्मत के लिए खड़ी है, जिससे क्षेत्र के गंभीर मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि तकनीकी खराबी आने के बाद एंबुलेंस को मरम्मत हेतु खड़ा कर दिया गया, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है। एंबुलेंस बंद होने से इसमें तैनात एक चालक और दो टेक्नीशियन कार्य के अभाव में निष्क्रिय हैं।
क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं और गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है। मगर वर्तमान स्थिति में मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, बल्कि समय पर उपचार नहीं मिलने से जान का खतरा भी बना रहता है।
जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन की जिम्मेदारी 4 फरवरी से नई एजेंसी ‘समान फाउंडेशन’ को सौंपी गई है। लेकिन अब तक एजेंसी द्वारा एंबुलेंस की मरम्मत या रखरखाव को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नतीजतन, सेवा चार महीने से पूरी तरह ठप पड़ी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 108 एंबुलेंस सेवा आम जनता के लिए जीवन रक्षक है, और इसकी मरम्मत में हो रही देरी सरकारी स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही को उजागर करती है। सीएचसी भवनाथपुर के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करे और 108 एंबुलेंस सेवा को पुनः चालू कराए, ताकि आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें और आम नागरिकों को राहत मिल सके।