Location: Garhwa
गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के लिए निरंतर काम करने वाले इन कर्मठ योद्धाओं से आत्मीय संवाद स्थापित करना और उनके अनुभव व समस्याओं को जानना है।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि “स्वच्छ गढ़वा, सुंदर गढ़वा” का सपना स्वच्छता कर्मियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही संभव हो पाता है। ऐसे में उन्हें सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
इस संवाद के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों से पूछा जाएगा कि उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और गढ़वा को और बेहतर बनाने के लिए वे क्या सुझाव देना चाहेंगे।
गौरतलब है कि “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के तहत अब तक किसानों, मजदूरों, साहित्यकारों, किन्नरों, दिव्यांगों, टैक्सी चालकों, फुटपाथ विक्रेताओं सहित समाज के 23 अलग-अलग वर्गों को आमंत्रित किया जा चुका है। इस बार यह सम्मान स्वच्छता कर्मियों को मिला है।
एसडीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है, और स्वच्छता सैनिक समाज का ऐसा वर्ग हैं, जिनके बिना शहर की कल्पना भी अधूरी है।