
Location: Garhwa
गढ़वा: बुधवार को सुबह गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग पर स्थित पूर्णचंद्र चौक के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें साईं मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई।
नागेंद्र प्रसाद बाइक से टंडवा के एक स्कूल में शैक्षणिक किताबें पहुंचाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक सामाजिक संगठन टीम दौलत के सक्रिय सदस्य विवेक सिन्हा के पिता थे। घटना की सूचना मिलते ही टीम दौलत के सदस्य अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया है। इधर हादसे की खबर से इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
