Location: Garhwa
गढ़वा—उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं एक-एक कर सुनी गईं और उनके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन और बकाया मजदूरी भुगतान सहित कई मुद्दों पर शिकायतें दर्ज कराई गईं।
सबसे पहले सदर प्रखंड के परिहारा निवासी सिकंदर राम ने अपने भाई पर फर्जी कागजात तैयार कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आपसी बंटवारे के अनुसार सभी भाइयों का हिस्सा तय है, लेकिन बड़े भाई सुखदेव राम द्वारा उनके हिस्से पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने मामले में गढ़वा अंचल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मेराल प्रखंड के बौराहा निवासी प्रसाद यादव ने बिजली चोरी मामले में लगाए गए जुर्माने की राशि में कमी करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पहले मिल संचालन को लेकर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। केस लड़ने और फाइन जमा करने के बाद भी भारी राशि की मांग की जा रही है। उपायुक्त ने इस मामले में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मेराल के ही कन्हाई साव ने धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान लंबित होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि 5920 किलोग्राम धान का विक्रय करने के बाद भी दूसरी किस्त की राशि अभी तक जारी नहीं हुई है। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया।
कांडी प्रखंड के घटहुआ कला निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी निकासी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लाभुक पूर्व से पक्का घर होने के बावजूद किसी दूसरे के मकान का फोटो जियो टैग कर सरकारी राशि निकासी कर रहे हैं। उपायुक्त ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई में दर्ज अन्य मामलों पर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
![]()










