खबर सदर अस्पताल से

Location: Garhwa

 विद्युत करंट से युवक घायल

गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव निवासी अलीबास अंसारी के पुत्र महमूद अंसारी ने गुरुवार को विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि महमूद अंसारी अपने पड़ोसी के अर्द्धनिर्मित घर में लगे लोहे के राड में किसी तरह से करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे अनजान महमूद अंसारी ने वहां खड़ा होने के दौरान लोहे के राड को पकड़ लिया। इससे वह करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। इसके बाद उसके स्वजनों ने उसे आनन फानन में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाजरत महमूद अंसारी की हालत स्थिर बनी हुई है।

 
महिला को सांप ने डसा

गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी तौफीक आलम की पत्नी रोकिया खातून को सांप ने डस लिया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।             

बताया गया कि रोकिया खातून गुरुवार की अलसुबह में घर के बाहर शौच के लिए जा रही थी। इस दौरान उसके दाएं पैर में सांप ने डस लिया।

 

दो बाइक की टक्कर में एक घायल

 गढ़वा : श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार बाल गोविंद राम पिता सीता राम गंभीर रूप से घायल हो गया। वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धि थाना क्षेत्र के अमवार गांव का रहनेवाला है। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि बाल गोविंद राम उत्तर प्रदेश के रेणुकूट में प्राइवेट नौकरी करता है। वह अपनी मोटरसाइकिल से रेणुकूट से गढ़वा में रिश्तेदार के घर आया था। इस दौरान भोजपुर गांव के समीप यह घटना घटित हो गई। इस घटना में बाल गोविंद राम के सिर, बायां हाथ एवं पैर में गंभीर चोट लगी है। घटनास्थल के आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 महिला ने खाया कीटनाशक, चल रहा इलाज

 गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के सुअरजंघा गांव निवासी लल्लू यादव की पत्नी रानी देवी ने गुरुवार को कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि किसी बात को लेकर रानी देवी एवं उसके पति के बीच झगड़ा हो गया था। इससे गुस्से में आकर रानी देवी ने कीटनाशक खा लिया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

    चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

    भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

    गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

    गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे