Location: Bhavnathpur
विश्व ओलम्पिक दिवस पर शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय में खेल कूद
विश्व ओलम्पिक दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए साइकिलिंग रेस तथा कबड्डी का आयोजित की गई। बालिका वर्ग के साइकिलिंग रेस में प्रथम अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान बबली कुमारी तथा तृतीय स्थान खुशी कुमारी, जबकि बालक वर्ग में प्रथम रॉकी यादव, द्वितीय स्थान तृतीय स्थान पर विमलेश कुमार रहे। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में भवनाथपुर डे बोर्डिंग बालिका टीम ने भवनाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय को हराकर विजेता बनी। प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पूर्व बीससुत्री अध्यक्ष सह जेएमएम नेता ब्रजेश कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के अजय कुमार गुप्ता तथा प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल शिक्षक ने पुरस्कार वितरण किया। इससे पहले कबड्डी कोच अजय कुमार गुप्ता ने ओलम्पिक दिवस के महत्व पर युवाओं के बीच विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज गेम से खिलाड़ियों को अवसर मिलता है। खिलाड़ी अपने बेहतर खेल की बदौलत देश विदेश पर अपनी पहचान बना रहे है।इस मौके पर चमन सिंह,सोनू ठाकुर, विमलेश कुमार,मुकेश कुमार, बेबी कुमारी सहित कई लोग उपस्थिति थे।
2 माह गुजर गया बावजूद वन विभाग ने नहीं दिया मजदुरी
प्रखंड के सरईया के 30 ग्रामीणों को मजदूरी करने बाद भी 2माह का भुगतान नहीं किया गया। वन विभाग द्वारा फुलवार गाँव में वन विभाग के प्लांटेशन में पिट, काउटर, ट्रेच चाटा, चैक डैम के छलका निर्माण में ग्रामीणों से काम कराया गया।ग्रामीण मंटू कुमार, देव कुमार साह, मेवा महतो, उमेन्द्र साह, रामप्रीत साह, मनोज साह, पंकज कुमार, आशीष कुमार, मनमोहन साह, बिगु महतो, श्याम बिहारी साह,मखन साह, पप्पू वियार,मुकेश साह ने कहा कि दो माह से अधिक समय से फुलवार गाँव के प्लांटेशन में वन विभाग द्वारा काम कराया गया। वन विभाग कार्यालय में पैसा मांगने कई बार आए पर वन विभाग के गार्ड कुंदन कुमार द्वारा मजदूरी देने के लिए टालमटोल कर रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को रेंजर से बात कर पैसा कि मांग किए तो बोले कि गार्ड के आने के बाद पैसा दिया जाएगा।ग्रामीणों ने कहा कि खेती किसानी कार्य के लिए पैसो की जरूरत है,पर वन विभाग द्वारा काम करा कर पैसा नहीं दिया जा रहा है।गार्ड कुंदन कुमार से संपर्क करने के प्रयास किया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
दो लोगों को दो-दो लाख का एसबीआई से मिला चेक
भवनाथपुर टाउनशिप स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक के द्वारा शुक्रवार को दो लोगो को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो – दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। बताते चले कि मकरी निवासी स्व. अशोक विश्वकर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी उम्र 40 वर्षीय को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का चेक दिया गया । बताते चलें कि 20 रुपये का बीमा अशोक विष्वकर्मा द्वारा सी एस पी मकरी के संचालक सुरेश पाल् के पास कराया था। विदित हो कि अशोक विश्वकर्मा की मोटर साईकिल दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। सीएसपी संचालक सुरेश पाल के अथक प्रयास से आज नोमानी प्रतिमा देवी को दो लाख का चेक एसबीआई के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार द्वारा दिया गया। जबकि अरसली दक्षिणी पंचायत के बनखेता गाँव निवासी स्व. राजकुमार यादव के नोमानी नहक यादव को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का चेक शाखा प्रबंधक के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, सहायक मैनेजर फील्ड मैनेजर राजेश मुंडा, सीएसपी संचालक सुरेश पाल, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार सहित सभी बैंक कर्मी उपस्थित थे।