Location: Bhavnathpur
युवाओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
भवनाथपुर : श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग पर देवीधाम से लेकर बस्ती मोड़ तक मुख्य पथ के दोनो तरफ पौधरोपण कर लोगो को पर्यावरण का संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। कहा कि आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। वृक्ष से प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ रहता है। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। इस मौके पर हर्षित सिंह, गौतम, अमृत सिंह, शुभम आदि उपस्थित थे।
भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जल जमाव से आवागमन बाधित
भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय जाने का मुख्य गेट हल्की बारिश में ही जल जमाव होने से नरकीय स्थिति हो गई है लोगों को पैदल और दुपहिया से आने जाने में हो रही है कठिनाई ।अभी खास कर आठवीं कक्षा के स्कूली छात्र छात्राओं को प्रखंड कार्यालय में साइकिल वितरण किया जा रहा है जिसमे छात्र को पैदल पार होने में काफी कठिनाई हो रही है।जबकि उक्त गेट से ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ,अंचल कार्यालय , प्रखंड कार्यालय ,अनाज गोदाम ,सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों का पैदल और दुपहिया से आना जाना होता है ।बरसात में यूं जलजमाव कोई पहली बार नहीं हुआ है विगत तो चार वर्षो से उक्त मुख्य गेट का यही हाल हो जाता है ।जिसमे हर वर्ष पदेन बीडीओ के द्वारा मिटी मोरम डाल कर छोड़ दिया जाता है ।जिससे समस्या बरकरार रह रहा है ।अभी जबकि प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों रु की लागत से सामुदायिक स्वास्थ कर्मियो के लिए भवन ,और प्रखंड कर्मियो के लिए भवन का निर्माण हो रहा है ।साथ ही अनाज गोदाम से भी छोटी बड़ी गाड़ियों का परिचालन होने से जलमाव के पास काफी गढ़ा हो जा रहा है । जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है।
युवा शक्ति अंतराज्यीय कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लोहरगड़ा की टीम ने जीता
युवा शक्ति क्लब के तत्वधान में टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित युवा शक्ति अंतराज्यीय कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार कि रात खेले गए। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, श्रीबंशीधर नगर डीएपी सत्येंद्र नारायण सिंह, दीपक देव ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।फाइनल मैच डिजनी 11भवनाथपुर क्रिकेट क्लब और लोहरगड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डिजनी 11भवनाथपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर मे 5 विकेट खोकर50 रन बनाई। वही लोहरगड़ा टीम 5ओवर मे 2 विकेट खोकर 54 रन बना कर मैच जीत ली। लोहरगड़ा टीम 8विकेट से जीतकर फाइनल मैच के विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लोहरगड़ा टीम के वासिक को दिया गया। टूर्नामेंट के विजेता लोहरगड़ा टीम 41हजार रुपया एवं ट्रॉफी हीरो शो रूम के प्रोपराइटर मनीष कुमार द्वारा कप्तान को दिया। उपविजेता डिजनी 11भवनाथपुर टीम 21 हजार रुपया एवं ट्रॉफी क्लब के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कैप्टन को दिया।इस मौके पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार , एस आई प्रदीप उरांव , दिनेस सिंह ,के साथ पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहे ।जबकि मैच के अंपायर चंचल कुमार एवं प्रदीप विश्वकर्मा,स्कोरर नीतीश कुमार, कमेंटेटर सिद्धार्थ सिंह, रमेश कुमार, निशांक मिश्रा ने निभाई। इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, सुधीर कुमार, सोमनाथ यादव, प्रेम यादव, ओम नारायण यादव, धनंजय यादव, सोनू रावत, अनूप गुप्ता, अर्पित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से उपयोग हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक
भवनाथपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक देश में पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग इसका उपयोग करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। आलम यह है, कि भवनाथपुर में रोजाना बड़़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है। सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन के उत्पादन, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर रोक होने के बावजूद धरातल में नजर नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से यह सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा घरों से निकलकर बाजार के मुख्य क्षेत्रों में तथा सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े के ढेर में तब्दील होते जा रहा है। जानते चले कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग को पर अभी भी पूरी तरह से रोक नहीं लग पाया है, जिससे चारों तरफ सिंगल यूज प्लास्टिक नजर आ रहा है। साथ ही इसकी बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है और आम लोगों मे इसका डिमांड भी अधिक है, जबकि कागज का उत्पाद इसके तुलना में महंगा व स्तरहीन होने के कारण सब्जी व फल खरीदने वाले अमानक पॉलीथिन का ही उपयोग करते नजर आ रहे हैं, साथ ही किराना सामान व दूसरी सामग्री की पैकिंग में भी इसका उपयोग किया जा रहा है। हालांकि इस पर रोक लगाना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन सुस्त रवैये के चलते कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। जिससे नदी, नाली से लेकर भवनाथपुर के अन्य सार्वजनिक क्षेत्र पूरी तरह से प्लास्टि से भरा पड़ा है। जिसके बदबू से आमजन व राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। साथ ही इन दिनों भवनाथपुर बाजारों के दुकानों से हर दिन बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक निकल रहा है, लेकिन इस पर प्रतिबंध लगाने में विभाग उदासीनता बरत रही है।