
Location: कांडी
कांडी: प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। प्रखंड के अधिकांश शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों और गांव-टोलों में भक्तिभाव से मां शारदे की पूजा की गई।
पूजा को लेकर विद्यार्थी अहले सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। बुनियादी विद्यालय सेमौरा, कुशहा, मिडिल स्कूल देवडीह, अधौरा समेत कई स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई।
इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होने के कारण शोरगुल सुनने को नहीं मिला, हालांकि लाउडस्पीकर पर भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। समाचार लिखे जाने तक पूजा-अर्चना का क्रम जारी था।