
Location: Newdelahi
नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान में गुप्त सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय विशेष बलों ने बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और मुर्री के इलाकों में आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन एक सटीक खुफिया इनपुट पर आधारित था। बहावलपुर में जैश के मुख्य अड्डे, मुजफ्फराबाद में ट्रेनिंग सेंटर और मुर्री के पास स्थित लश्कर के मक्के-तैबा कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क में जबरदस्त खलबली मची है। PoK में कई आतंकी शिविरों को खाली किया जा चुका है। भारत की ओर से हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा नीति के तहत ‘न्यूनतम प्रतिक्रिया नहीं, निर्णायक जवाब’ की रणनीति का हिस्सा था।